श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर की ओर से दान किए ₹1 करोड़, 1 लाख

योगी आदित्यनाथ

--- श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर की ओर से दान किए ₹1 करोड़, 1 लाख लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने गोरखपुर दौरे के दौरान गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) की ओर से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़, 1 लाख रुपए अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण के रूप में दान किए।

बुधवार (जनवरी 27, 2021) सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरखनाथ के दर्शन करने किए और गोरखनाथ मंदिर में श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के सम्बन्ध में उद्योगपतियों के साथ बैठक भी की। इसका उद्देश्य अयोध्या में राम मंदिर के चल रहे निर्माण के लिए धन जुटाना था।

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय ने अपने ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी देते हुए लिखा, “आज गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर का दर्शन किया। इस क्रम में गोरखनाथ मन्दिर के सभागार में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ गोरखपुर महानगर के प्रमुख नागरिकों ने निधि समर्पित की। माननीय मुख्यमंत्री जी ने गोरक्षपीठ की ओर से 1 करोड़ रुपए का समर्पण किया।”

उल्लेखनीय है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य जारी है और इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट द्वारा देशभर से चंदा इकट्ठा किया जा रहा है। गोरखनाथ मंदिर ट्रस्ट के प्रवक्ता ने कहा कि गोरखपुर मंदिर ट्रस्ट ने 50 लाख रूपए और गोरखनाथ मंदिर द्वारा 51 लाख का दान देवीपाटन में दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य सरकार ने देश में एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में अयोध्या शहर के विस्तार और विकास के लिए एक योजना तैयार की है। उन्होंने मंदिर के चल रहे निर्माण के लिए दान देने का भी आह्वान किया।

इस अवसर पर सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर का राम मंदिर आंदोलन से बहुत पुराना नाता है। मंदिर के पूर्व प्रमुख, महंत दिग्विजय नाथ और महंत अवैद्यनाथ ने आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी। महंत अवैद्यनाथ राम जन्मभूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष थे और उनके नेतृत्व में मंदिर आंदोलन एक जन आंदोलन में बदल गया।

इस मौके पर शहर के 40 से अधिक व्यापारियों ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय को दान चेक सौंपे। चंपत राय ने भी श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए लोगों से दान करने का निवेदन किया। विहिप ने अयोध्या में मंदिर के लिए धन जुटाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है। राय ने कहा कि मंदिर का निर्माण 36 महीने में पूरा हो जाएगा।



https://ift.tt/39mRMNq
Previous
Next Post »

Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon