12 साल की बच्ची का छाती दबाना यौन हमला नहीं है?

क्या किसी 12 साल की बच्ची का छाती दबाना उस पर यौन हमला नहीं माना जाना चाहिए बंबई हाई कोर्ट की नागपुर बेंच के एक फ़ैसले से यह सवाल उठता है। अदालत ने एक फ़ैसले में कहा है कि यह काम भारतीय दंड संहिता के अनुसार छेड़छाड़ जैसा अपराध तो है, पर पॉक्सो अर्थात प्रोटेक्शन ऑफ़ चिल्ड्रेन फ़्रॉम सेक्सुअल ऑफ़ेन्सेज़ के तहत यौन हमला जैसा गंभीर अपराध नहीं है।

क्या कहा अदालत ने

'लाइव लॉ' के अनुसार, जस्टिस पुष्पा गनेड़ीवाल ने सत्र न्यायालय के दिए गए एक फ़ैसले को इस आधार पर बदल दिया। एक 39 साल के व्यक्ति पर यह आरोप लगा कि उसने 12 साल की एक बच्ची का छाती दबाया और उसका कपड़ा हटाने की कोशिश की। नागपुर बेंच की जज जस्टिस गनेड़ीवाल ने अपने निर्णय में धारा 354 के तहत छेड़छाड़ का अपराध माना और उसे एक साल की जेल की सज़ा दी।

पॉक्सो के तहत इस पर तीन साल की सज़ा हो सकती है। लेकिन भारतीय दंड संहिता के तहत एक साल की सज़ा ही दी गई।

जस्टिस गनेड़ीवाल ने फ़ैसले में कहा,

"अदालत का मानना है कि पॉक्सो के तहत कड़ी सज़ा दिए जाने के कारण अधिक गंभीर आरोप और सबूतों की ज़रूरत है। कपड़ा हटाने या कपड़े के अंदर हाथ डालने के सबूत के बिना 12 साल की बच्ची की छाती को दबाना यौन हमला (सेक्सुअल ऑफ़ेन्स) की परिभाषा के तहत नहीं आएगा।"


पुष्पा गनेड़ीवाल, जज, नागपुर बेंच, बंबई हाई कोर्ट

लेकिन अदालत ने यह भी कहा कि छाती दबाना छेड़छाड़ की नीयत से किया गया अपराध की श्रेणी में आ सकता है।

अदालत ने शारीरिक संपर्क (फ़िजिकल कन्टैक्ट) की व्याख्या करते हुए कहा कि यह चमड़े से चमड़े का संपर्क (स्किन टू स्किन कंटैक्ट) है। यह साबित नहीं किया जा सका कि बच्ची का कपड़ा हटाया गया, इसलिए इसे शारीरिक संपर्क नहीं माना जाएगा।

क्या कहता है पॉक्सो

पॉक्सो अर्थात प्रोटेक्शन ऑफ़ चिल्ड्रेन फ़्रॉम सेक्सुअल ऑफ़ेन्सेज़ साल 2012 में लागू किया गया। इसकी धारा 7 में कहा गया है कि यौन हमले की मंशा से किसी की योनि, गुदा, लिंग या छाती को छूना या किसी बच्चे को ऐसा करने के लिए मजबूर करना शारीरिक संपर्क माना जाएगा।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, 14 दिसंबर, 2016 को अभियुक्त बच्ची को अमरूद देने के बहाने अपने घर ले गया, उसकी छाती दबाई और उसके कपड़े हटाने की कोशिश की। उसी समय उसकी माँ वहाँ पहुँच गई और बच्ची को बचाया। उसके तुरन्त बाद ही एफ़आईआर दर्ज की गई और उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। 



https://ift.tt/3lDKdoM
Previous
Next Post »

Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon