![](https://satya-hindi.s3.ap-south-1.amazonaws.com/app/uploads/07-06-20/5edc9f6f0e90a.jpg)
भारत और चीन की सेना के बीच कमांडर स्तर की बातचीत के ठीक पहले एक बार फिर चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की। भारतीय सैनिकों ने इसे नाकाम कर दिया। इसमें 20 चीनी सैनिकों के घायल होने की खबर है।
नाकू ला में घुसपैठ की कोशिश
'इंडिया टुडे' के अनुसार, चीनी सैनिकों ने उत्तरी सिक्किम के नाकू ला में भारत से लगने वाली की सीमा से घुसपैठ की कोशिश पिछले सप्ताह की। वहाँ तैनात भारतीय सैनिकों ने समय रहते ही इसे पकड़ लिया और चीनी सैनिकों को रोक कर पीछे धकेल दिया।
उत्तरी सिक्किम में तनाव
इस झड़प की वजह से सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर तनाव है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। बेहद ख़राब मौसम और बर्फबारी के बीच भारतीय सैनिक मुस्तैद हैं और वे सीमा पार चीनी सैनिकों की गतिविधियों पर नज़र रखे हुए हैं।
याद दिला दें कि इसके पहले 15 जून को गलवान घाटी के पैट्रोलिंग प्वाइंट 14 पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच ज़ोरदार झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। चीन की सरकार ने अपने सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की थी, लेकिन संख्या बताने से इनकार कर दिया था।
भारत-चीन बातचीत के पहले झड़प
लद्दाख में पहले से दोनों ओर से लगभग एक लाख सैनिकों की मौजूदगी के बीच उत्तरी सिक्कम में चीन की यह कोशिश और दोनों देशों की सेना के बीच हुई झड़प बहुत ही अधिक चिंता की बात है।
यह झड़प दोनों देशों की सेनाओं के बीच कमांडर स्तर की नौवीं बातचीत के पहले हुई। इससे यह साफ है कि बातचीत पर यह मुद्दा निश्चित रूप से छाया रहा होगा।
यह झड़प चिंता की बात इसलिए भी है कि कुछ दिन पहले ही दोनों देशों की सेनाओं ने अपने 10 हज़ार सैनिकों को लद्दाख से वापस बुला लिया था। यह खराब मौसम की वजह से हुआ था, लेकिन इससे यह संकेत तो मिला ही था कि दोनों देश अपने रुख को लचीला बना रहे हैं।
बता दें कि मई 2020 में पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिक लद्दाख में गश्त के लिए आए, वहीं जम गए और वहां से वापस जाने से इनकार कर दिया। चीनी सेना ने अपने लोगों को यह कह वापस बुलाने से इनकार कर दिया कि यह उनका ही इलाक़ा है और चीनी सैनिक अपनी ज़मीन पर है। इसके बाद तनाव बढ़ता गया।
दोनों देशों की सेनाओं ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के आर-पार अपने-अपने इलाक़ों में लगभग 50 हज़ार सैनिक तैनात कर दिए। इसके साथ ही वहाँ सैनिक साजो सामान भी पहुँचा दिया गया। भारत-चीन सीमा पर तनाव है। सैनिक, कूटनयिक और राजनीतिक स्तर की कई दौर की बातचीत नाकाम हो चुकी है।
https://ift.tt/3juI928
Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon