3 बॉर्डर पर बैरीकेडिंग तोड़ ‘किसान’ प्रदर्शनकारियों की भीड़ दिल्ली में घुसी, मुकरबा चौक पर तनावपूर्ण माहौल

दिल्ली किसान 26 जनवरी

--- 3 बॉर्डर पर बैरीकेडिंग तोड़ ‘किसान’ प्रदर्शनकारियों की भीड़ दिल्ली में घुसी, मुकरबा चौक पर तनावपूर्ण माहौल लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस के कंधों पर वैसे तो हर साल सुरक्षा इंतजामों की जिम्मेदारी होती है लेकिन इस वर्ष किसान रैली के कारण उनके सामने नई चुनौती है। इस रैली के नाम पर दिल्ली की सीमा पर इकट्ठा हो रही भीड़ ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तस्वीरें दिल्ली-हरियाणा टिकरी बॉर्डर से सामने आई हैं। यहाँ कथित किसानों ने पुलिस की बैरीकेडिंग तोड़ दी है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी है। एजेंसी ने इस जानकारी के साथ एक वीडियो भी जारी की है। वीडियो में देख सकते हैं कि भारी तादाद में किसान बैरीकेडिंग के पार खड़े होते हैं, फिर धीरे धीरे उस पर चढ़ना शुरू कर देते हैं और देखते ही देखते यह भीड़ बैरिकेड्स को तोड़ कर आगे की ओर भागते हैं।

इसी प्रकार गाजीपुर बॉर्डर को लेकर भी खबर है कि गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसान बेरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली की सीमा में घुस गए। हालाँकि पुलिस अब तक (खबर लिखने तक) किसी को भी आगे नहीं जाने दे रही है, किसानों और नेताओं के साथ बातचीत चल रही है।

सिंघू बॉर्डर की बात करें तो यहाँ से किसान रैली शुरू हो चुकी है और मुकरबा चौक पहुँच कर इन्होंने राइट मुड़कर तय रास्ता बदल लिया है। बादली जाने की बजाय इनकी जिद है कि वह मुकरबा चौक से दिल्ली जाएँगे। इस कारण मुकरबा चौक पर माहौल काफी तनावपूर्ण बन गया है।

गौरतलब है कि किसान नेताओं के साथ कई दौर की बातचीत के बाद रविवार को दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति दी थी। पुलिस ने कहा था, “बैरीकेड और अन्य सुरक्षा प्रबंधों को हटाकर राष्ट्रीय राजधानी में किसानों को आने दिया जाएगा और बाद में वह तय दूरी कवर करने के बाद दोबारा अपनी जगह पर लौट जाएँगे।”

बता दें कि आज किसानों की रैली अलग अलग सीमाओं से शुरू हो गई है। कई जगह पर केवल रैली के जरिए प्रदर्शनकारी शांति से अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं और कहीं-कहीं हालातों को काबू करने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।

इस बीच दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि दोपहर तक नई दिल्ली व मध्य दिल्ली में जाने से बचें। गणतंत्र दिवस की परेड खत्म होने के बाद दोपहर से लेकर देर शाम तक किसानों की बाहरी व पूर्वी दिल्ली एरिया में किसान ट्रैक्टर यात्रा हैं। ऐसे में बाहरी व पूर्वी दिल्ली में बड़े पैमाने पर जाम रहने की संभावना है।



https://ift.tt/3c64EJA
Previous
Next Post »

Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon