आने वाले कुछ महीनों में होने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। ये राज्य- तमिलनाडु, केरल, असम, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी हैं। इनमें बंगाल, असम और तमिलनाडु में विशेषकर जोरदार चुनावी मुक़ाबला होगा। बीजेपी के तमाम नेताओं के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बंगाल के दौरे पर हैं।
आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी है और इस मौक़े पर वे कोलकाता में उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मोदी नेताजी पर लिखी गई एक किताब को भी जारी करेंगे। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी कोलकाता में एक कार्यक्रम में भाग लेंगी।
ममता बनर्जी इस मौक़े पर कोलकाता के श्याम बाज़ार से 6 किमी के पैदल मार्च में हिस्सा लेंगी। ममता इसके जरिये अपनी ताक़त दिखाने की कोशिश करेंगी। नेताजी को अपना बताने के लिए बीजेपी और टीएमसी के बीच जोरदार लड़ाई चल रही है। ममता बीजेपी के नेताओं को बाहरी कहती रही हैं।
बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा के चुनाव होने हैं और उससे पहले तृणमूल कांग्रेस में पार्टी छोड़ने वालों की लाइन लगी हुई है। एक महीने के भीतर कई मंत्री, विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में अपनी सरकार बनाने के मक़सद से राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे बीजेपी के नेताओं के जवाब में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जनसभाओं, रैलियों से चुनावी माहौल बनाना शुरू कर दिया है। हाल ही में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद बीजेपी ने ममता सरकार पर हमले तेज़ किए हैं। बीजेपी का कहना है कि ममता सरकार में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की लगातार हत्या हो रही है।

असम में निकाला जुलूस
असम में भी चुनावी राजनीति तेज़ हो गई है। ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (आसू) की ओर से शुक्रवार को नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए) के ख़िलाफ़ जुलूस निकाला गया। असम में कांग्रेस ने 5 दलों के साथ गठबंधन करने का एलान किया है। कांग्रेस ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ़), सीपीआई, सीपीआई (एम), सीपीआई (एमएल) और आंचलिक गण मोर्चा के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने क्षेत्रीय दलों को भी साथ आने के लिए आमंत्रित किया है और कहा है कि बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए हमें मिलकर लड़ाई लड़नी होगी।
बीजेपी ने कहा है कि इस बार वह अपने पुराने साथी बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट के साथ चुनाव नहीं लड़ेगी बल्कि एजीपी और नए साथी यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के साथ चुनावी गठबंधन करेगी। असम बीजेपी के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने कहा कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व एजीपी और यूपीपीएल के साथ जल्द ही सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि 126 सीटों वाली असम विधानसभा में उनका गठबंधन 100 से ज़्यादा सीटें जीतेगा।
तमिलनाडु पहुंचे राहुल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने तमिलनाडु में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की है। राहुल तमिलनाडु में औद्योगिक संगठनों के कर्मचारियों, किसानों और बुनकरों के साथ कोयंबटूर और तिरुपुर जिलों में रोड शो करेंगे। वे औद्योगिक संगठनों के कर्मचारियों के साथ बातचीत भी करेंगे। गांधी राज्य के तीन दिनों के दौरे पर हैं। राज्य में कांग्रेस और डीएमके मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि बीजेपी और एआईएडीएमके भी गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे।
तमिलनाडु में करीब चार दशकों से विधानसभा चुनावों में एआईएडीएमके और डीएमके के बीच सीधा मुकाबला रहा है और इन्हीं दोनों पार्टियों के नेता मुख्यमंत्री रहे हैं। सत्ता इन दोनों पार्टियों के अलावा किसी अन्य पार्टी के हाथ में नहीं गयी। करुणानिधि सबसे ज़्यादा (6863 दिन तक) मुख्यमंत्री रहे। जयललिता (5238 दिन तक) मुख्यमंत्री रहीं। जबकि एमजीआर (3629 दिन तक) मुख्यमंत्री रहे। करुणानिधि और जयललिता पाँच बार मुख्यमंत्री रहे। करुणानिधि पहली बार 1969 में मुख्यमंत्री बने थे। एमजीआर 1977 में पहली बार मुख्यमंत्री बने।
https://ift.tt/2MkQadN
Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon