बंगालः शेख ने बेटे नजीर पर ही फेंक दिया क्रूड बम, खुद मर गया-बेटे की उँगलियाँ लेकर गया

पिता ने पुत्र पर फेंका बम

--- बंगालः शेख ने बेटे नजीर पर ही फेंक दिया क्रूड बम, खुद मर गया-बेटे की उँगलियाँ लेकर गया लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ कोलकाता में पिता और पुत्र के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि शेख मतलाब (65) ने अपने बेटे शेख नज़ीर पर क्रूड बम से हमला कर दिया। शेख मतलाब की उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं उसका बेटा शेख नज़ीर बुरी तरह घायल है।

नॉर्थ कोलकाता स्थित काशीपुर रोड निवासी शेख मतलाब को नशे की लत थी। वह अक्सर नशे में धुत होकर घर आता था और घर वालों से लड़ाई करता था। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक़ शुक्रवार (29 जनवरी 2021) को भी वह नशे में धुत होकर घर आया। यह बात उसके बेटे शेख नज़ीर को पसंद नहीं आई, इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। कुछ ही देर में विवाद हाथापाई में तब्दील हो गया और दोनों हिंसक हो गए।

दोनों के बीच लड़ाई जारी थी कि तभी शेख मतलाब ने अपने बेटे शेख नज़ीर पर क्रूड बम फेंक दिया। रिपोर्ट के मुताबिक़ शेख नज़ीर ने बम को अपने हाथ से रोकने का प्रयास किया और तभी वह ब्लास्ट हो गया। ऐसा होने की वजह से दोनों बुरी तरह घायल हो गए। धमाके की आवाज़ सुन कर पड़ोसी भी घटनास्थल पर पहुँच गए। पिता-पुत्र की हालत देख कर पड़ोसियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। 

अस्पताल में उपचार के दौरान पिता शेख मतलाब की मौत हो गई। वहीं धमाके की वजह से बेटे शेख नज़ीर की उँगलियाँ उड़ गईं। नजीर को गंभीर हालत में SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरे प्रकरण में सबसे बड़ा प्रश्न है कि शेख मतलाब के पास बम कहाँ से आया? पुलिस ने इस बात की जाँच शुरू कर दी है, घटना के बाद नज़दीक के बस्ती वाले क्षेत्रों में पुलिस ने खोजबीन भी की। पुलिस के मुताबिक़ मतलाब की पृष्ठभूमि आपराधिक रही है, उस पर कई मामले दर्ज हैं।



https://ift.tt/39uraKk
Previous
Next Post »

Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon