RSS को ‘निकरवाला’ बोला राहुल गाँधी ने, ‘लिकरवाला’ सुन जनता हुई ‘मस्त’: इस लेटेस्ट Video में है बहुत मजा

राहुल गाँधी तमिलनाडु

--- RSS को ‘निकरवाला’ बोला राहुल गाँधी ने, ‘लिकरवाला’ सुन जनता हुई ‘मस्त’: इस लेटेस्ट Video में है बहुत मजा लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

राहुल गाँधी एक पैकेज हैं, एंटरटेंमेंट पैकेज… खास कर जब वो बोलते हैं, तो बहुत मजा देते हैं। उनकी रैलियों के मजे देने वाले वीडियो आप खोजेंगे एक मिलेंगे ग्यारह! अब एक और वीडियो जुड़ गया है, एकदम लेटेस्ट।

24 जनवरी 2021 यानी रविवार का दिन था। वायनाड सांसद राहुल गाँधी तमिलनाडु के धारापुरम में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। तभी का है यह मजेदार वीडियो

ऊपर लगे ट्वीट के वीडियो को देखें। लगभग 56 सेकंड के आस-पास इसमें राहुल गांधी आरएसएस का जिक्र करते हैं। वो कहते हैं, “नागपुर के निकरवाले राज्य का भविष्य कभी नहीं तय कर सकते।”

मामला यहाँ तक ठीक है। लेकिन राहुल को सुनने वाली जनता के लिए एक अनुवादक रखा गया था। उसने संदर्भ समझा ही नहीं और निकरवाला के बजाय उसने लिकरवाला सुन कर इसका तमिल अनुवाद कुछ ऐसा करके जनता को सुनाया – “नागपुर के शराब बेचने वाले राज्य का भविष्य कभी नहीं तय कर सकते।”

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस गलत अनुवाद की ओर इशारा भी किया। लोगों ने यह भी बताया कि कैसे तमिल न समझने के कारण राहुल गाँधी आगे भी लोगों को मजे देते रहे।

राहुल गाँधी के अनुवादक मो. इमरान बेहोश

राहुल गाँधी ने तमिलनाडु दौरे पर कल (24 जनवरी, 2021) ही एक और खतरनाक भाषण दिया था। उन्होंने सुझाव दिया था कि अगर भारत के किसान, श्रमिक और मजदूर मजबूत होते, तो भारत को सीमाओं पर सेना, नौसेना और वायु सेना को तैनात करने की आवश्यकता नहीं होती, खासकर इंडो-चाइना बॉर्डर पर।

लेकिन यह भाषण इतना खतरनाक था कि अंग्रेजी भाषण का तमिल में अनुवाद करने वाले प्रोफेसर मंच पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।



https://ift.tt/39gDtKl
Previous
Next Post »

Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon