UP देश का पहला राज्य, IAF के लिए सड़क पर बना दी 3 एयर स्ट्रिप: पूर्वांचल Expressway पर भी उतरेंगे लड़ाकू विमान

IAF पूर्वांचल Expressway

--- UP देश का पहला राज्य, IAF के लिए सड़क पर बना दी 3 एयर स्ट्रिप: पूर्वांचल Expressway पर भी उतरेंगे लड़ाकू विमान लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

उत्तर प्रदेश अब 3-3 एयरस्ट्रिप वाला देश का पहला राज्य बन गया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भी एयरस्ट्रिप बनकर तैयार हो गई है। यहाँ वायुसेना के विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग की जा सकेगी। बता दें कि इससे पहले यमुना एक्सप्रेस-वे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भी हवाई पट्टियाँ बनाई गई हैं, जहाँ ट्रायल भी किए जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने कूरेभार के पास बनाई गई इस हवाई पट्टी के बारे में अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा, “पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की 3300 मीटर लंबी एयर स्ट्रिप का काम पूरा हो गया है। इस पर हर श्रेणी का जहाज उतारा जा सकता है।”

उन्होंने भारतीय वायु सेना से कहा, “हम वायुसेना से अनुरोध करेंगे कि वो जल्द एयर स्ट्रिप पर जहाज उतार कर इसे टेस्ट करें। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पूरे होने पर प्रदेश के पूर्वी छोर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे,मध्य में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और पश्चिम में यमुना एक्सप्रेस-वे से पूरे UP को एक्सप्रेस-वे से पार कर सकेंगे।”

आने वाले समय में यह एयरस्ट्रिप देश की सेना के लिए काफी मददगार साबित होंगी। भारतीय सेना आसानी से एक्सप्रेस-वे के एयर स्ट्रिप पर लड़ाकू विमानों को इमरजेंसी लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले आगरा एक्सप्रेस-वे पर मिराज-2000, जगुआर, सुखोई-30 और विशालकाय हरक्यूलिस जैसे विमान उतारे जा चुके हैं।

इसके अलावा भारतीय वायुसेना यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा एक्सप्रेस-वे के रनवे का परीक्षण कर चुकी है। इसी तर्ज पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की एयर स्ट्रिप तैयार होने के बाद इसका भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं जरूरत पड़ने पर उत्तर प्रदेश के तीनों एक्सप्रेस-वे के रनवे भारतीय सेना के लिए उपलब्ध रहेंगे।

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने लंबे समय से पाकिस्तान और चीन से युद्ध के खतरे को चिन्हित किया है। जहाँ एक तरफ चीन से सीमा विवाद है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान का आक्रामक रवैया। भारत के खिलाफ दोनों एक ही समय में सक्रिय हैं। इसके चलते सरकार सशस्त्र बलों के लिए बुनियादी ढाँचे के विकास पर जोर दे रही है। किसी भी प्रकार के जंग के हालातों में यूपी की ये एयरस्ट्रिप सेना के लिए काफी कारगर साबित होंगी।



https://ift.tt/2Y63TYR
Previous
Next Post »

Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon