उन्नाव: खेत में मिले दो दलित लड़कियों के शव, तीसरी की हालत गंभीर 

उत्तर प्रदेश का उन्नाव जिला एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां एक खेत में दो दलित लड़कियों के शव मिले हैं। दोनों में से एक की उम्र 13 और दूसरी की उम्र 16 साल है। तीसरी लड़की की उम्र 17 साल है और उसकी हालत गंभीर है। 

पुलिस ने कहा है कि ऐसा लगता है कि दोनों लड़कियों की मौत ज़हर खाने से हुई है और मौक़े से जूझने या संघर्ष करने जैसे कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। 

लड़कियों के भाई ने कहा है कि उनके हाथ और पांव बधे हुए थे। भाई ने कहा कि ये तीनों खेत में घास लेने गई थीं लेकिन बुधवार को उन्हें लौटने में देर हो गयी थी। इस पर हम उन्हें खोजने के लिए निकले तो देखा कि वे चुन्नी से बंधी हुई थीं। हालांकि लड़कियों की मां ने कहा है कि उनके हाथ-पैर नहीं बंधे थे। पुलिस ने मामले में चार युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। 

यह घटना थाना असोहा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बबुरहा में हुई है। उन्नाव के एसपी ने कहा है कि घटनास्थल पर झाग मिला है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच की जा रही है। लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा है कि हालांकि लड़कियों के भाई ने कहा है कि वे बंधी हुई थीं लेकिन इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि पुलिस के पहुंचने से पहले वहां से लड़कियों को हटाया जा चुका था। 

दोनों लड़कियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उनकी मौत कैसे हुई है। 

हमलावर हुआ विपक्ष 

उन्नाव की इस घटना पर विपक्ष एक बार फिर योगी सरकार पर हमलावर हो गया है। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “कब तक चुप रहोगे आज उन्नाव है, कल तुम्हारा जिला होगा, आज उनका गाँव है, कल तुम्हारा होगा, आज दलित बेटियाँ पेड़ों से बंधी मिल रही हैं कल तुम बंधे मिलोगे।” उन्होंने सरकार को चेतावनी दी और कहा कि डराओ, धमकाओ और मुक़दमे करो लेकिन वह इन बेटियों के साथ हैं। 

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने ट्वीट कर कहा, “उन्नाव मामले की एकमात्र गवाह बच्ची का बेहतर इलाज व उसकी सुरक्षा सबसे जरूरी है। बच्ची को तत्काल एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स अस्पताल लाया जाए।” 

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि उन्नाव में तीन बेटियों साथ हुई बर्बरता ने देश को हिलाकर रख दिया है। उन्नाव में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति योगी सरकार के निकम्मेपन का प्रमाण है।



https://ift.tt/30nbFPx
Previous
Next Post »

Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon