LIVE : थोड़ी देर में बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री, क्या यह लीक से हट कर होगा?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में ही वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट संसद में पेश करेंगी। उन्होंने इसकी पहली प्रति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंप दी है। तमाम लोगों की निगाहें इस बजट पर टिकी हुई हैं क्योंकि वित्त मंत्री ने कहा था कि वे जो बजट पेश करेंगी, वैसा आज तक कभी नहीं पेश किया गया है। 

क्या लीक से हट कर होगा बजट

यह अहम घोषणा इसलिए है कि देश की अर्थव्यवस्था मंदी की चपेट में है, आर्थिक विकास दर शून्य से नीचे चल रहा है। स्वयं रिजर्व बैंक और कुछ सरकारी एजंसियों ने माना है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर -10 प्रतिशत यानी शून्य से 10 प्रतिशत नीचे रहेगी। 

आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, कोरोना महामारी के झटके से भारत की अर्थव्यवस्था तेज़ी से उबर रही है। लेकिन कोरोना से पहले की स्थिति तक पहुंचने में दो साल लग जाएंगे। संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार इस साल देश की अर्थव्यवस्था में 7.7 % की गिरावट दर्ज होगी। लेकिन इसके बाद अगला वित्तवर्ष इतिहास में सबसे तेज़ वृद्धि का साल होगा, जब जीडीपी में 15.4% की नॉमिनल वृद्धि या 11% की वास्तविक वृद्धि दिखेगी। 

मंदी से उबर रही है अर्थव्यवस्था

लेकिन चालू वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में करीब 24% और उसके बाद की तिमाही में करीब साढ़े 7% और गिरने के बाद से अर्थव्यवस्था में सुधार दिख रहा है। जहां इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में देश की जीडीपी में 15 % की गिरावट दर्ज हुई, वहीं उम्मीद की जा रही है कि अगली छमाही में यह गिरावट से निकलकर 0.1% की बढ़त दिखाने में कामयाब होगी। इसका अर्थ यह भी होगा कि पहली तिमाही के मुकाबले जीडीपी में 23.9% की बढ़त दर्ज होगी। 

 - Satya Hindi

कमाई कम, खर्च ज़्यादा

कमाई के मोर्चे पर चिंताजनक खबरें हैं। टैक्स वसूली में तेज़ गिरावट है। अप्रैल से नवंबर के बीच सरकार की टैक्स आमदनी में 12.6% की कमी आई और कुल 10.26 लाख करोड़ रुपये ही वसूल हो पाए हैं और वह भी तब जबकि सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ाकर किसी तरह खजाना भरने का एक रास्ता आजमा लिया है। 

इसके बाद भी कुल टैक्स वसूली 24.2 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य से काफी कम रहने की आशंका है। इसका बुरा असर राज्य सरकारों को भी झेलना पड़ेगा क्योंकि इसी टैक्स में से उन्हें भी हिस्सा मिलता है। 



https://ift.tt/3j42o73
Previous
Next Post »

Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon