PM मोदी को हिंदू नर्सों पर नहीं भरोसा, ईसाई से लिया कोरोना का टीका: आंबेडकर के पौत्र का दावा

नरेंद्र मोदी, कोरोना वैक्सीन

--- PM मोदी को हिंदू नर्सों पर नहीं भरोसा, ईसाई से लिया कोरोना का टीका: आंबेडकर के पौत्र का दावा लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

डॉ. भीमराव आंबेडकर के पौत्र और वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने सोमवार (1 मार्च 2021) को एक अजीबोगरीब दावा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को हिंदू नर्सों पर भरोसा नहीं है, इसलिए उन्होंने ईसाई नर्स से कोरोना का टीका लिया। हालाँकि बाद में आंबेडकर ने बिना कोई सफाई दिए यह ट्वीट डिलीट कर दिया।

अपने ट्वीट में प्रकाश आंबेडकर ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर दिन हिंदू धर्म का ढोल पीटते हैं। लेकिन उन्हें हिंदू नर्सों पर भरोसा नहीं है। इसलिए उन्हें एक ईसाई नर्स से टीका लगावाया। यह कैसा व्यवहार है?”

इस ट्वीट को लेकर नेटिजन्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि इस तरह के ट्वीट के जरिए प्रकाश आंबेडकर अपने दादा बीआर आंबेडकर, जिन्हें संविधान के निर्माण का श्रेय दिया जाता है, के विरासत को मलिन कर रहे हैं।

कुछ घंटों बाद आंबेडकर ने ट्वीट डिलीट कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। PM मोदी को जो वैक्सीन दी गई, वो ‘भारत बायोटेक’ की वैक्सीन थी। पुडुचेरी की सिस्टर पी निवेदिता ने उन्हें वैक्सीन दी।

गौरतलब है कि पिछले दिनों जब अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम का नामकरण पीएम मोदी पर किया गया था, तब भी प्रकाश आंबेडकर ने इसकी आलोचना की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “क्या नेता मिला है इस देश को? इन्हें चिंता है कहीं लोग उन्हें भूल न जाएँ, इन्हें लोगों पर भरोसा नहीं, इसीलिए मरने से पहले स्टेडियम अपने नाम पर करा लिया।”



https://ift.tt/30cXQmp
Previous
Next Post »

Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon