दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में मुठभेड़, 4 बमदाश मारे गए

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में गैंगस्टरों ने आज फ़ायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इसमें तीन हमलावार सहित चार बदमाश मारे गए। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के हवाले से ख़बर आई कि हमलावर वकीलों के भेष में अदालत परिसर में घुसे थे। इस मुठभेड़ के दौरान अदालत परिसर में मौजूद दूसरे लोगों के भी घायल होने की ख़बर है। 

रिपोर्ट के अनुसार रोहिणी डीसीपी ने कहा है कि पुलिस द्वारा सुनवाई के लिए गैंगस्टर जितेंद्र मान 'गोगी' को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट लाए जाने के दौरान हमलावरों ने उस पर गोलियाँ चला दीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर मारे गए। गोगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन पुलिस ने कहा है कि बाद में गोगी की भी मौत हो गई।

कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र गोगी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा था। वह तिहाड़ में जेल में बंद था। उसको शुक्रवार को अदालत में पेश किया जा रहा था। इसी दौरान जब एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह के बदमाश वकीलों के रूप में अदालत में दाखिल हुए थे। 

अदालत परिसर में फायरिंग सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला है। ऐसा इसलिए कि अदालत परिसर में घुसने से पहले हर किसी की अच्छी तरह तलाशी ली जाती है। कुख्यात गैंगस्टरों के लाए जाने पर तो चौकसी और ज़्यादा बढ़ाई जाती है। 



https://ift.tt/3zDXLag
Previous
Next Post »

Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon