आंध्र प्रदेश, ओडिशा में 'गुलाब' तूफ़ान की चेतावनी, कई ट्रेनें रद्द

आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाक़ों में आज शाम को चक्रवाती तूफ़ान 'गुलाब' के टकराने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से ओडिशा के गोपालपुर और आँध्र प्रदेश के कलिंगपट्टनम के बीच तूफ़ान के आने की आशंका है। इसके मद्देनज़र उन क्षेत्रों में पूर्व की तैयारी के तौर पर एनडीआरएफ़ की टीमें लगाई गई हैं। उस क्षेत्र से गुजरने वाली कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर मार्ग बदल दिया गया है।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव बनने के कारण शनिवार को चक्रवात 'गुलाब' में बदल गया। इसके बाद उत्तरी आंध्र प्रदेश और उससे सटे दक्षिण ओडिशा के तटीय इलाक़ों में 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया।

मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफ़ान 'गुलाब' सुबह क़रीब साढ़े पाँच बजे के आसपास उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में गोपालपुर से लगभग 270 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व और कलिंगपट्टनम से 330 किमी पूर्व में केंद्रित था।

ओडिशा सरकार ने राज्य के दक्षिणी हिस्सों में सात ज़िले चिन्हित किए हैं और वहाँ से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने का अभियान शुरू किया है। सबसे ज़्यादा फोकस गंजम और गजपति ज़िलों पर है। इनके इस चक्रवाती तूफ़ान से गंभीर रूप से प्रभावित होने की आशंका है।

एनडीआरएफ़ यानी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की कई टीमें ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाक़ों में तैनात की गई हैं। सिर्फ़ ओडिशा में एनडीआरएफ़ के तीसरे बटालियन से ही 16 टीमों को अलग-अलग जिलों में भेजा गया है। 

एहतियात के तौर पर पूर्वी तट पर ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई ट्रेनों का या तो मार्ग बदल दिया गया है या उन्हें पुनर्निर्धारित किया गया है।

मौसम विभाग ने 27 सितंबर को भी चक्रवात की भविष्यवाणी की है। इसने कहा है, '27 सितंबर के आसपास पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उभरने की संभावना है। इसके प्रभाव में बाद के 24 घंटों के दौरान बंगाल की उत्तर-पूर्वी खाड़ी और आसपास में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके 29 सितंबर के आसपास पश्चिम बंगाल तट पर पहुँचने की संभावना है।'



https://ift.tt/3kH2ROX
Previous
Next Post »

Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon