जबान के पक्के अजीत अंजुम, योगी आदित्यनाथ को दे रहे सलामी: वीडियो वायरल हो गया… हम कड़ी निंदा करते हैं

अजीत अंजुम सलाम योगी

--- जबान के पक्के अजीत अंजुम, योगी आदित्यनाथ को दे रहे सलामी: वीडियो वायरल हो गया… हम कड़ी निंदा करते हैं लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

अजीत अंजुम नाम के एक पत्रकार हैं। बहुत बड़ा नाम है उनका। जिस भी मीडिया कंपनी में रहे, न्यूजरूम में लोग उनको झुक कर सलाम करते थे। जब मीडिया कंपनियों को लात मारी, तब भी जलवा-जलाल कम न हुआ। बेरोजगारी में YouTube पर वीडियो बनाने लगे, फिर भी लोगों ने सलामी नहीं छोड़ी।

‘वीडियो बना कर YouTube से पैसा कमाने वाले अजीत अंजुम नहीं होते तो किसान दिखने वालों का आंदोलन सफल नहीं होता’ – यह जानकारी खुफिया विभाग से मिली है। दरअसल यह जानकारी नहीं है, बल्कि अजीत अंजुम की महानता की निशानी है।

इतिहास गवाह है, महान अजीत अंजुम ने कभी घमंड नहीं किया। किसान दिखने वालों के क्रांतिकारी वीडियो से कमाई घट गई तो बिना घमंड दिखाए उत्तर प्रदेश की ओर चल दिए। जब भी उत्तर प्रदेश से वीडियो डालते हैं, बैकग्राउंड से आवाज आती है:

गाँव-गाँव घूम रहे
बना रहे वीडियो
वीडियो-दर-वीडियो
हो रहे जलील
निपोर रहे दाँत
जरा पूछो तो सही…
आया चुनाव है क्या?

गाली, मुँह पर बेइज्जती, हर सवाल पर जवाब ऐसा कि बंदा शर्म-हया से बेहोश हो जाए… लेकिन अंदर का पत्रकार ऐसा कि अजीत अंजुम को कर्तव्य पथ से डिगा न सका। उत्तर प्रदेश के ‘गँवार’ लोगों ने बार-बार अपने जवाब से अंजुम जी को बता दिया कि लहर किसकी है, लेकिन उनके अंदर का अजीत हारा नहीं… फिर एक घटना हुई।

इस घटना की शुरुआत होती है एक चैलेंज से। चैलेंज अजीत अंजुम देते हैं। किसे? एक आदमी को, जो भगवा पहने रहता है… नाम है योगी आदित्यनाथ। अंजुम का अजीत यहीं हार जाता है। चैलेंज का घमंड टूट जाता है।

सलाम ठोकते महान अजीत अंजुम अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। “सलाम_ठोक_अजीत_अंजुम” और “झुक_अंजुम_और_सलामी_दे” जैसे हैशटैग चलाए जा रहे हैं। लेकिन क्या यही हमारी भारतीय संस्कृति है? किसी इंसान के साथ जोर-जबरदस्ती सही नहीं है। साँप-बिच्छू के साथ ऐसा हो तो समझा जा सकता है। इसलिए ऐसे हैशटैग की ऑपइंडिया संपादकीय टीम कड़ी आलोचना करती है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि अजीत अंजुम ही इस वीडियो में सलामी ठोक रहे हैं। पत्रकार धर्म का पालन करते हुए हमने इस वीडियो को एडिट करके अजीत अंजुम जी के चेहरे पर किसी आम इंसान का चेहरा चिपका दिया है। कृपया इस वीडियो को देखिए और बताइए कि कहीं भी, किसी भी सेकंड उनका चेहरा गलती से भी दिख तो नहीं गया? एडिटिंग खराब तो नहीं हुई?



https://ift.tt/3i8hKbi

Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng