प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया है। उनकी उम्र 100 साल थी। कुछ दिन पहले स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर देश भर की तमाम शख्सियतों ने शोक जताया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि शानदार शताब्दी का ईश्वर के चरणों में विराम। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीच-बीच में अपनी मां से मिलने के लिए जाते थे और इस दौरान उनकी तमाम तस्वीरें और फोटो सोशल मीडिया पर आती थीं। पिछले महीने गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से मिलने गए थे।

 - Satya Hindi

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर रहा है कि हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है। शाह ने ट्वीट कर कहा है कि हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया, वह सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं। ॐ शांति

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के निधन से वह दुखी हैं। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी कैबिनेट के तमाम मंत्रियों सहित कई शख्सियतों ने हीराबा के निधन पर दुख जताया है। 



https://ift.tt/6mdwJKl
Previous
Next Post »

Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon