संदीप सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करो, वरना आंदोलन करेंगे

हरियाणा की खाप पंचायतों ने राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार को चेतावनी दी है कि वह 7 जनवरी तक खेल मंत्री संदीप सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करे। खाप पंचायतों ने कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो इस मामले में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बता दें कि संदीप सिंह पर एक जूनियर महिला कोच ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। 

इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद संदीप सिंह ने बीते रविवार को खेल मंत्रालय छोड़ दिया था और कहा था कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह निराधार हैं।  

हालांकि संदीप सिंह ने अपना मंत्रालय छोड़ दिया था लेकिन उन्होंने राज्य की बीजेपी-जेजेपी सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा नहीं दिया था।

इस मामले में सोमवार को हुई 12 धनखड़ खाप की पंचायत में खट्टर सरकार से मांग की गई कि संदीप सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए और पीड़िता को न्याय दिलाया जाए। खाप पंचायत में शामिल हुए नेताओं ने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। 

खाप पंचायत में शामिल नेताओं ने कहा कि संदीप सिंह को मंत्रिमंडल से हटाया जाना जरूरी है क्योंकि मंत्री पद पर बने रहने की वजह से वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं।

खाप पंचायत के नेताओं ने कहा कि जब तक पीड़िता को इंसाफ नहीं मिलता तब तक वह अपना संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार को मंत्री को हटाकर एक स्वतंत्र जांच करानी चाहिए। 

इनेलो के नेता और विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि इस मामले में हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी सिर्फ मंत्री को बचाने के लिए है। 

क्या कहा था महिला कोच ने

महिला कोच ने इनेलो के दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। महिला कोच ने कहा था कि संदीप सिंह ने पिछले साल फरवरी से लेकर नवंबर तक उसका उत्पीड़न किया, उसे सोशल मीडिया पर लगातार मैसेज भेजे, गलत ढंग से छुआ और धमकाया। 

महिला कोच ने मांग की थी कि सरकार इस मामले में एसआईटी बनाए और संदीप सिंह को तुरंत बर्खास्त करे। महिला कोच ने कहा था कि बर्दाश्त की सीमा बाहर होने के बाद ही उसने लोगों के सामने इस मामले को रखा और काफी समय तक वह चुप रही। 

विज बोले- न्याय होगा 

हरियाणा सरकार के गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले में न्याय होने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने महिला कोच से मुलाकात भी की है। इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने संदीप सिंह के खिलाफ महिला कोच की शिकायत कर आईपीसी की तमाम धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। 



https://ift.tt/I5leDkb
Previous
Next Post »

Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon