एएनआई के मुताबिक कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ बैठक के लिए जाते देखा गया। सिद्धरमैया चुप्पी साधे रहे और पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। करीब एक घंटे बाद सिद्धरमैया वापस होटल लौट आए। सिद्धरमैया के जाने के फौरन बाद डीके शिवकुमार 10 जनपथ पहुंचे।
#WATCH | Karnataka Congress president DK Shivakumar arrives at 10, Janpath to meet party leader Rahul Gandhi
— ANI (@ANI) May 17, 2023
#KarnatakaCM pic.twitter.com/iSBaUOLa11
सिद्धरमैया 10 जनपथ पर बैठक के बाद अपने होटल लौट गए हैं।
#WATCH | Congress leader Siddaramaiah returns to the hotel where he is staying during his Delhi visit, awaiting the party high command's decision on the Karnataka CM post pic.twitter.com/CApcMRQXQI
— ANI (@ANI) May 17, 2023
कर्नाटक के सीएम को लेकर कांग्रेस नेताओं के दूसरे दौर की बैठक आज 10, जनपथ पर शुरू हो गई है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल मौजूद है। यहां पर सिद्धरमैया को भी बुलाया गया है। डीके शिवकुमार से भी आने को कहा गया है।
#WATCH | I met the party's national president Mallikarjun Kharge and discussed the recent developments in Karnataka...Only high command will decide, we are 100% united; Decision may be by today evening: Karnataka Congress working president Eshwar Khandare on CM post pic.twitter.com/XVkWybdIDE
— ANI (@ANI) May 17, 2023
कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंडारे ने कहा - मैंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और कर्नाटक में हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की ... केवल आलाकमान ही तय करेगा, हम 100% एकजुट हैं; आज शाम तक हो सकता है फैसला।
तीन दिनों के इंतजार के बाद, कर्नाटक अपने अगले मुख्यमंत्री के फैसले का सांस रोके इंतजार कर रहा है, जिसकी घोषणा कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे जल्द ही कर सकते हैं। खड़गे ने कल मंगलवार को राहुल गांधी, कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षकों, नव-निर्वाचित विधायकों और दो मुख्य दावेदारों शिवकुमार और सिद्धारमैया सहित पार्टी नेताओं के साथ कई बैठकें की थीं।
कांग्रेस ने कर्नाटक में 135 सीटें हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की। भाजपा ने 66 सीटें जीतीं, जबकि क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस को 19 सीटें मिलीं।
https://ift.tt/CXRDH6F
Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon