विदेश में बैठे गैंगस्टरों के दिल्ली, हरियाणा ठिकानों पर छापे

प्रतिबंधित कानून तोड़ने वालों के खिलाफ ताजा कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने ब्रिटेन के गैंगस्टर कपिल सांगवान तथा कई और गेंगस्टरों से जुड़े स्थानों पर दिल्ली और पड़ोसी राज्य हरियाणा में कई स्थानों पर छापे मारी की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार छापेमारी के दौरान कई लाख की नकदी और हथियार बरामद किए गये।

कपिल सांगवान पर यह छापेमारी भाजपा जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुरेंद्र मटियाला की हत्या की जांच के सिलसिले में की गई है। मटियाला की हत्या बीते 14 अप्रैल को दिल्ली के द्वारका में उनके कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या कपिल सांगवान गैंग ने मटियाला पर हमले को अंजाम दिया था।

पुलिस टीमों ने सांगवान और उसके साथियों से जुड़े 23 ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें दिल्ली, हरियाणा के सोनीपत और झज्जर के ठिकाने शामिल रहे। दिल्ली में हुई छापेमारी में 25 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई, जबकि सोनीपत और झज्जर में हथियार जब्त किए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ भी बरामद किया गया।

सुरेंद्र मटियाला नजफगढ़ जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे। इससे पहले की कार्रवाई में दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों सहित नाबालिगों को गिरफ्तार किया था।

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि फरार चल रहे कपिल सांगवान ने इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और अपने घटते समूह को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य में यह हत्या करवाई है। क्योंकि उसके अधिकांश सहयोगी मकोका के तहत जेल में हैं, और उसकी गैंग में हताशा बढ़ रही है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान फर्जी पासपोर्ट के सहारे 2020 में पर ब्रिटेन भाग गया था। वह जबरन वसूली और सामूहिक हत्या के दर्जनों मामलों में वांछित है। इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है।



https://ift.tt/Ze8Up09
Previous
Next Post »

Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon