शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, सुप्रिया सुले ने दर्ज कराई शिकायत  

एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार को किसी ने जान से मारने की धमकी दी है। उन्हें यह धमकी वाट्सएप पर दी गई है। धमकी में कहा गया है कि तुम्हारा हाल दाभोलकर जैसा होगा। 

इस धमकी की जानकारी खुद उनकी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने मीडिया को दी है। उन्होंने इसकी शिकायत मुंबई के पुलिस कमिश्नर से भी की है। मीडिया से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि मेरे पिता को किसी भी तरह का नुक़सान होता है तो इसका जिम्मेदार गृह मंत्रालय होगा। 

एएनआई के द्वारा जारी ट्विट के मुताबिक सुप्रिया सुले ने कहा कि शरद पवार के नाम से मेरे वाट्सएप पर मैसेज आया है। उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है। साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही मैसेज आए हैं। मैं यहां न्याय मांगने आई हूं। मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति है वह रूकनी चाहिए। 

इन धमकियों की जांच होनी चाहिए

सुप्रिया सुले ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पवार साहब देश के नेता हैं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की है। उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने वादा किया है कि वे तुरंत इसपर एक्शन लेंगे।

मीडिया से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि इन धमकियों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि महाराष्ट्र में इस तरह की नफ़रत कौन फैला रहा है। 

संजय राऊत और उनके भाई को भी मिली है धमकी

वहीं मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद और चर्चित नेता संजय राऊत और उनके भाई सुनील राऊत को भी जान से मारने की धमकी किसी ने दी है। सुनील राऊत के अनुसार उन्हें धमकी फोन के जरिए दी गई है। उन्होंने कहा है कि संजय राऊत और मुझे जान से मारने की धमकी वाले फोन आ रहे हैं। मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र के गृह मंत्री को इसकी सूचना दे दी गई है। 



https://ift.tt/dnZ2bIO

Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng