पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में राजद नेता लालू यादव वर्षों बाद एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में दिखे। बैठक के बाद उन्होंने पुराने अंदाज में मीडिया से बात की है। कहा कि बहुत दिन के बाद आप लोगों से बात हो रही है। 75 वर्ष के हो चुके लालू जेल जाने और फिर लंबे समय तक किडनी की बीमारी के कारण मीडिया से दूर रहे हैं। अब किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वह स्वस्थ दिखें।
लालू ने राहुल से कहा दाढ़ी छोटा कर लीजिए
अपने पुराने अंदाज में जब लालू ने बोलना शुरु किया तो यहां मौजूद नेता अपनी हंसी रोक नहीं पाएं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू यादव ने आठ मिनट बोला, इसमें उन्होंने भिंडी की कीमत से लेकर राहुल गांधी की शादी तक पर अपनी बात कही। ठेठ देसी अंदाज में राहुल गांधी को मजाकिया लहजे में अपनी दाढ़ी छोटी रखने की सलाह दे दी। कहा कि दाढ़ी बढ़ाकर कहां घूम रहे हैं। ऐसा न कीजिए जी। तनिक ध्यान रखिए कि ज्यादा न नीचे चला जाए। पीएम मोदी के देखे हैं ना, उनकी दाढ़ी छोटी है, आपकी दाढ़ी उससे ज्यादा नहीं बढ़नी चाहिए। दाढ़ी छोटा कर लीजिए।आप शादी करिए और हम सब लोग आपकी बारात चलेंगे
लालू यादव ने राहुल गांधी को शादी करने की भी सलाह दे दी। उनकी इस सलाह पर राहुल, नीतीश समेत सभी नेता अपनी हंसी रोक नहीं पाएं। लालू ने कहा कि महात्मा जी शादी तो करिए। मम्मी आपकी कहती थी कि मेरी बात नहीं मानता है शादी आप लोग करवाइए। उन्होंने कहा कि आप तो हमारी सलाह माने नहीं। ब्याह नहीं किए अब तक। अभी भी समय ज्यादा बीता नहीं है। आप शादी करिए और हम सब लोग आपकी बारात चलेंगे। आप शादी ब्याह करिए। हमारी बात मानिए। लालू की इस सलाह पर राहुल गांधी ने कहा कि आपने कह दिया है तो हो जाएगी। इस पर लालू यादव ने कहा कि पक्का करना पड़ेगा।अब मैं फिट हो चुका अब मोदी जी को फिट कर देना है
लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि,अब मैं पूरी तरह से फिट हो चुका हूं। अब मोदी जी को फिट कर देना है। अगली बैठक शिमला में होगी। देश टूट के कगार पर खड़ा है और नरेंद्र मोदी उड़-उड़कर परदेश में चंदन का लकड़ी बांट रहे हैं। कहा कि हम तो भिंडी खरीदने नहीं जाते हैं लेकिन मालूम हुआ कि भिंडी 60 रुपए किलो है और आटा-चावल का भाव आप सबों को मालूम है। बेरोजगारी से हताशा है और महंगाई चरम पर है। लालू ने कहा कि पता नहीं यह 2 हजार का नोट क्यों बंद कर दिया।बीजेपी का बहुत बुरा हाल होने वाला है
लालू ने कहा कि हमें एकजुट होकर चुनाव लड़ना है। हमें एक होकर आगे बढ़ना है। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हिंदू- मुस्लिम का नारा देकर, हनुमान जी का नाम लेकर चुनाव लड़ते हैं। लेकिन अब हनुमानजी हम लोगों के साथ हैं।कर्नाटक में हनुमान जी ऐसी गदा मारे पीठ पर कि राहुल की पार्टी जीत गई। बीजेपी का बहुत बुरा हाल होने वाला है। विपक्षी एकता पर उन्होंने कहा कि नल-नील सब को हम जमा कर रहे हैं।https://ift.tt/Ed8ZBM4
Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon