एनसीईआरटी के बाद अब यूपी बोर्ड की किताबों से भी इतिहास और तमाम विषयों में छेड़छाड़ शुरू हो गई है। यूपी बोर्ड की किताबों से देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह सावरकर ने ले ली है। हालांकि सावरकर को स्वतंत्रता सेनानी बताया जाता है लेकिन इतिहास में सावरकर पर अंग्रेजों से माफी मांगने का आरोप है।
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक नेहरू को बाहर करने के फैसले का बचाव करते हुए, माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने कहा, “नेहरू ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान नहीं दिया था। इसलिए, नेहरू को महापुरुषों की 50 जीवनियों की सूची से बाहर कर दिया गया।”
सावरकर को शामिल करने पर मंत्री ने कहा, “अगर हम छात्रों को सावरकर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जैसे हमारे महान नेताओं के बारे में नहीं पढ़ाते हैं, तो हम उन्हें क्या सिखाएंगे क्या हमें अपने बच्चों को भारत की महान हस्तियों के जीवन और समय से अवगत कराने के बजाय आतंकवादियों के बारे में बताना चाहिए
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा- छात्रों को महावीर स्वामी, भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय, राजा राम मोहन राय, सरोजिनी नायडू और नाना साहेब की जीवनी भी पढ़ाई जाएगी। यह विषय सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है और इसे उत्तीर्ण करना आवश्यक है। लेकिन, अंक हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की मार्कशीट में शामिल नहीं किए जाएंगे।”
भारतीय जनता पार्टी ने 2022 विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में शैक्षिक पाठ्यक्रम में महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की जीवन गाथाओं को शामिल करने का वादा किया था।
यूपी बोर्ड में इसे लेकर लंबे समय से कवायद चल रही थी। पहचान उजागर न करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि अंतत: महापुरुषों के नामों को लेकर आम सहमति बनी। कक्षा 9 में छात्र चन्द्रशेखर आज़ाद, बिरसा मुंडा, बेगम हज़रत महल, वीर कुँवर सिंह, ईश्वरचन्द्र विद्यासागर, गौतम बुद्ध, ज्योतिबा फुले, छत्रपति शिवाजी, विनायक दामोदर सावरकर, विनोबा भावे, श्रीनिवास रामानुजन और जगदीश चन्द्र बोस की जीवन गाथा पढ़ेंगे। .
कक्षा 10 में छात्र मंगल पांडे, रोशन सिंह, सुखदेव, लोकमान्य तिलक, गोपाल कृष्ण गोखले, महात्मा गांधी, खुदी राम बोस और स्वामी विवेकानंद के बारे में जानेंगे।
11वीं कक्षा के छात्र राम प्रसाद बिस्मल, भगत सिंह, भीमराव आंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, पंडित के बारे में पढ़ेंगे। दीन दयाल उपाध्याय, महाबीर जैन, महामना मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राम मोहन राय, सरोजिनी नायडू, नाना साहेब, महर्षि पतंजलि, सर्जन सुश्रुत और होमी जहांगीर भाभा।
12वीं कक्षा में छात्र रामकृष्ण परमहंस, गणेश शंकर विद्यार्थी, राजगुरु, रवींद्रनाथ टैगोर, लाल बहादुर शास्त्री, रानी लक्ष्मी बाई, महाराणा प्रताप, बंकिम चंद्र चटर्जी, आदि शंकराचार्य, गुरु नानक देव, एपीजे अब्दुल कलाम, रामानुजाचार्य, पाणिनी, आर्यभट्ट और सीवी रमन की जीवन कहानियां पढ़ेंगे।
https://ift.tt/tIujemF
Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon