अजत अगरकर बन भरतय परष करकट टम क चयन समत क चयरमन

पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को भारतीय पुरुष सीनियर क्रिकेट टीम की चयन समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। अशोक मल्होत्रा ​​की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने उन्हें साक्षात्कार के बाद इस पद के लिए चुना है। तीन सदस्यीय समिति ने सर्वसम्मति से इस पद के लिए उनके नाम की सिफारिश की थी। इसके बाद बीसीसीआई ने मंगलवार रात को एक प्रेस रिलिज जारी कर अगरकर को चयन समिति का चेयरमैन बनाए जाने की घोषणा की है। 

45 साल के पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर ने पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की जगह ली है। चेतन शर्मा को 6 महीने पहले दूसरी बार चयन समिति का चेयरमैन बनाया गया था लेकिन एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद उन्हें इस पद से इस्तीफा देना पड़ा था। स्टिंग ऑपरेशन में वह फिटनेस के लिए भारतीय क्रिकेटर खिलाड़ियों  के इंजेक्शन लेने का दावा करते हुए सुने गए थे। उनके इस्तीफे के बाद यह पद पिछले 5 महीनों से खाली था। कार्यभार संभालने के बाद अगले कुछ दिनों में अगरकर वेस्टइंडीज में पांच मैच खेलने वाली टी20 टीम के लिए चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 

349 विकेट ले चुके हैं अगरकर

अगरकर करियर में 349 इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में 58, वनडे में 288 और टी-20 इंटरनेशनल में 3 विकेट हासिल किए हैं। एक पूर्व तेज गेंदबाज के रूप में, वह 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टी20 विश्व कप में भारत की विजयी टीम का हिस्सा थे। उनके पास अभी भी वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 21 गेंद में बनाया था। अपने खेल करियर के बाद, वह सीनियर मुंबई टीम के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं।  उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ कोचिंग की जिम्मेदारियां भी  निभाईं हैं। पुरुष चयन समिति में चेयरमैन अजीत अगरकर के साथ ही सदस्य के तौर पर  शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरथ शामिल होंगे। 



https://ift.tt/NOUBIE5
Previous
Next Post »

Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon