ई-कॉमर्स कंपनी के डिलीवरी बॉय ने 66 महिलाओं को बनाया शिकार: फीडबैक के नाम पर वीडियो कॉल, फिर ब्लैकमेल और रेप

डिलीवरी बॉय, महिलाओं, ब्लैकमेल, रेप

--- ई-कॉमर्स कंपनी के डिलीवरी बॉय ने 66 महिलाओं को बनाया शिकार: फीडबैक के नाम पर वीडियो कॉल, फिर ब्लैकमेल और रेप लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

पश्चिम बंगाल के हुगली में एक ई-कॉमर्स वेबसाइट के डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया गया है, जिसने 66 महिलाओं को ब्लैकमेल कर उनका रेप किया। उसे वहाँ पर लोग ‘सीरियल रेपिस्ट’ भी कह रहे हैं। महिलाओं ने उसके खिलाफ कड़ी सजा की माँग की है। उसका नाम विशाल बरमा है, जो डिलीवरी के बाद फीडबैक लेने के नाम पर महिलाओं को वीडियो कॉल करता था। महिलाओं को विश्वास में लेकर उन्हें कई बार कॉल करता था और तस्वीरें ले लेता था।

उन्हीं के जरिए आरोपित डिलीवरी मैन महिलाओं के साथ ब्लैकमेल और रेप की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। वो उन महिलाओं को अपने साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए विवश करता था। क्योटा के त्रिकोण पार्क में रहने वाले उक्त युवक पर आरोप है कि उसने 66 महिलाओं का रेप किया। चंदन नगर कमिश्नरेट के अंतर्गत चुचुड़ा थाने की पुलिस ने उसे और उसके साथी सुमन मंडल को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया है। उसकी माँ ने भी अपने बेटे के अपराध को स्वीकार किया है।

वीडियो कॉल के दौरान वो महिलाओं के साथ बात करते हुए स्क्रीनशॉट्स ले लिया करता था। शनिवार (फरवरी 20, 2021) को इन दोनों को गिरफ्तार कर के अगले ही दिन अदालत में पेश किया गया, जहाँ न्यायाधीश ने उन्हें 5 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। उसने ज्यादातर गृहणियों को अपना शिकार बनाया। वो हथियार दिखा कर रुपए और गहने भी छीन लेता था। एक गृहिणी ने गहने छीनने की शिकायत लिखाई थी, जिसके बाद जाँच शुरू हुई।

‘सीरियल रेपिस्ट’ डिलीवरी बॉय को किया गया गिरफ्तार (वीडियो साभार: ABP Ananda)

जब पुलिस आरोपित डिलीवरी बॉय को पकड़ने गई, तब भी वो किसी महिला के साथ ही था। उस महिला को भी उसी तरह से डराया गया था। पुलिस को उसके पास से मोबाइल फोन और माइक्रोचिप्स पर कई महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियोज मिले। वहीं उसका दोस्त और पेशे से पेंटर सुमन भी उसके साथ इन कृत्यों में शामिल था। उसके परिवार को इस बारे में कुछ नहीं पता। आरोपित ने दावा किया है कि उसके पास जो बंदूक है वो नकली है।



https://ift.tt/3aHRn8X
Previous
Next Post »

Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon