जैसे-जैसे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 नज़दीक आता जा रहा है, भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के बीच तनातनी और तू तू -मैं मैं बढ़ती ही जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 फ़रवरी को राजधानी कोलकाता के नज़दीक हुगली में एक जनसभा में राज्य सरकार पर ज़ोरदार हमला करते हुए कई तरह के आरोप लगाए। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने प्रधानमंत्री के आरोपों का बिन्दुवार जवाब दिया है और उन्हें ग़लत बताया है। डेरेक ओ ब्रायन ने ख़ुद ट्वीट कर कहा कि उन्होंने मोदी के आरोपों का ‘फ़ैक्ट चेक’ किया है और उन्हें ग़लत पाया है।
औद्योगिक विकास
प्रधानमंत्री ने हुगली की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की नीतियों की वजह से पश्चिम बंगाल में उद्योग-धंधे चौपट होते चले गए, नतीजतन लोगों को रोज़गार मिलना बंद हो गया और बेरोज़गारी बढ़ी है।
टीएमसी सांसद ने इसका जवाब देते हुए कहा कि साल 2012 में पश्चिम बंगाल में 34.6 लाख छोटे-बड़े उद्योग धंधे थे, मौजूदा समय 89 लाख उद्योग धंधे काम कर रहे हैं। इनमें 1.35 करोड़ लोगों को रोज़गार मिला हुआ है।
आर्थिक विकास
नरेंद्र मोदी ने टीएमसी की राज्य सरकार पर चोट करते हुए कहा कि इसके शासनकाल में राज्य में विकास नहीं हुआ है और इस कारण लोगों की आमदनी नहीं बढ़ी है।
डेरेक ओ ब्रायन ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि साल 2012 में पश्चिम बंगाल की प्रति व्यक्ति आय 51,543 थी। इसमें इजाफ़ा हुआ है। साल 2019 में राज्य की प्रति व्यक्ति आय 1.09 लाख रुपए हो गई।
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने यहाँ के किसानों को केंद्रीय योजना पीएम-किसान का फ़ायदा नहीं उठाने दिया, उन्हें केंद्र सरकार से पैसे नहीं मिले।
ओ ब्रायन ने इस पर पलटवार करते हुए किसानों से जुड़ी हुई राज्य योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा,
“
“बंगाल अपने किसानों को सालाना 6,000 रुपए प्रति हेक्टेअर की आर्थिक मदद देता है, जबकि पीएम-किसान योजना के तहत अधिकतम 1214 रुपए प्रति हेक्टेअर की ही मदद मिल सकती है।”
डेरेक ओ ब्रायन, राज्यसभा सदस्य, टीएमसी
पीने का पानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीने का पानी हर किसी को मुहैया कराने की केंद्रीय योजना है, जिसके लिए राज्य सरकार को 1,700 करोड़ रुपए दिए गए। लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने इसमें से सिर्फ 609 करोड़ रुपए ही खर्च किए हैं।
डेरेक ओ ब्रायन ने इसका जवाब देते हुए राज्य सरकार की योजना के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि पीने के पानी पर राज्य सरकार 58,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी और इसके तहत 2 करोड़ घरों तक पीने का पानी पाइप से पहुँचाया जाएगा।
दुर्गापूजा
मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कारण लोगों ने दुर्गा पूजा करना बंद कर दिया है। टीएमसी सांसद ने इस पर कहा है कि राज्य सरकार तमाम दुर्गापूजा कमेटियों को पूजा के आयोजन के लिए अनुदान देती है।
रेल परियोजनाएं
प्रधानमंत्री ने कई रेल लाइन परियोजनाओं के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। लेकिन डेरेक ओ ब्रायन ने दावा किया है कि ये लाइनें और कोलकाता मेट्रो के दक्षिण-उत्तर लाइन का उद्घाटन 2011 में ममता बनर्जी ने रेल मंत्री रहते हुए किया था।
उन्होंने इसके साथ ही पीआईबी का नोटिफिकेशन भी ट्वीट कर दिया, जिसमें उस कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी गई थी। यह नोटिफिकेशन 25 फरवरी 2011 को जारी किया गया था।
Today, the PM claimed to have started new rail routes in Bengal. Jhoot! Mamata Banerjee as Rail Minister allocated the budget, on 25 February 2011!@PIB_India nails the lies of Mr Teleprompter!
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) February 22, 2021
See for yourself 👇PIB official government release pic.twitter.com/55Vw8ofW3c
इस मुद्दे पर तो डेरेक ओ ब्रायन काफी आक्रामक हैं और प्रधानमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
इसके पहले भी नरेंद्र मोदी के दावों पर कई बार विवाद हो चुका है। भाषणों में ग़लत तथ्य डालने और उसे तोड़ मरोड़ कर पेश करने के आरोप मोदी पर पहले भी लग चुके हैं।
https://ift.tt/2MBkjX3
Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon