Apple की साइट पर महिला ने बुक किया iPhone, डिलीवरी में मिली एप्पल फ्लेवर ड्रिंक

एप्पल आईफोन 12 मैक्स प्रो, एप्पल जूस

--- Apple की साइट पर महिला ने बुक किया iPhone, डिलीवरी में मिली एप्पल फ्लेवर ड्रिंक लेख आप ऑपइंडिया वेबसाइट पे पढ़ सकते हैं ---

एप्पल के आईफोन्स (iPhone) का क्रेज ऐसा है कि यदि फोन पर खरोच भी आ जाए तो उसके उपभोक्ता से बर्दाश्त नहीं हो पाता। ऐसे में यदि किसी को पता चले कि आईफोन की पेमेंट करने के बाद उसे एप्पल जूस दे दिया गया है तो सोचिए उसका रिएक्शन कैसा होगा। शायद गुस्से की कोई सीमा न रहे। 

कुछ ऐसा ही एक चीनी महिला के साथ हुआ, जिसने एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट से 1500 डॉलर देकर आईफोन 12 प्रो मैक्स बुक किया, मगर बदले में उसे एप्पल फ्लेवर की योगअर्ट ड्रिंक मिली।

हालाँकि, ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है जब हमने इस तरह के स्कैम के बारे में सुना हो। लेकिन इस बार हैरानी ज्यादा इसलिए है क्योंकि महिला ने किसी तीसरी पार्टी से ऑर्डर बुक नहीं किया था, बल्कि एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट से किया था। 

चीनी महिला लियो ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए बताया कि उसने इस पार्सल को अपने घर पर मँगवाया था, लेकिन यह उसे डायरेक्ट नहीं दिया गया। पूछताछ पर पता चला कि उसे आईफोन 12 प्रो मैक्स को बताए गए एड्रेस पर डिलीवर कर दिया है, जबकि लियो इससे इनकार कर रही हैं। वह कह रही हैं कि उनके डिलीवरी बॉक्स में फोन मिला ही नहीं।

लियो ने ड्रिंक की फोटो भी अपलोड की है। उन्होंने इस संबंध में स्थानीय पुलिस में केस भी दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्सप्रेस मेल सर्विस ने कुछ लोगों को इस मामले पर जाँच करने के लिए नियुक्त किया है। फिलहाल पड़ताल चल रही है। एप्पल ने भी यही कहा है कि वो इस केस को जल्दी सुलझा लेंगे।

बता दें कि एप्पल के प्रोडक्ट्स लग्जरी प्रोडक्ट की सूची में आते हैं। इसी कारण इनकी कीमत भी अधिक होती है। भारत की ही यदि बात करें तो यहाँ इसकी कीमत एक लाख से ज्यादा की है। चीनी महिला लियो ने इतना महँगा प्रोडक्ट देखते हुए इसे आधिकारिक वेबसाइट से ऑर्डर किया था।



https://ift.tt/3r6D3MO
Previous
Next Post »

Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon