महाविकास अघाड़ी (MVA) की बैठक आज रविवार शाम को एकजुटता प्रदर्शित करने और आपस में कोई मतभेद न होने का मंच बन गई। हाल ही में कांग्रेस और एनसीपी नेताओं के बीच बयानबाजी होने के बाद एमवीए के बिखरने का संदेश जा रहा था। लेकिन कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के अगले ही दिन यानी आज एनसीपी प्रमुख ने यह बैठक बुला ली। बैठक के बाद तीनों दलों (कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी) ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और कहा कि हम शीघ्र ही पूरे महाराष्ट्र में रैलियां करेंगे। ऐसी पहली रैली पुणे में होगी।
#WATCH | Meeting of Maha Vikas Aghadi underway at the residence of the NCP chief Sharad Pawar. pic.twitter.com/hKINiSEmlF
— ANI (@ANI) May 14, 2023
एमवीए गठबंधन के शीर्ष नेता इस बैठक में मौजूद थे। जिसमें शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, संजय राउत, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, विपक्ष के नेता अजीत पवार, कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट, पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, एनसीपी के राज्य प्रमुख जयंत पाटिल, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप, एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड और सुनील तटकरे प्रमुख हैं।
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को तीनों ही दलों के नेताओं ने संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि महाविकास अघाड़ी जल्द ही पूरे महाराष्ट्र में महासभा (रैलियां) आयोजित करेगा...हम महाराष्ट्र में कांग्रेस की कर्नाटक जीत को दोहराएंगे।
'Maha Vikas Aghadi will soon be conducting a Mahasabha across Maharashtra... will repeat Cong's Karnataka win in Maharashtra': MVA leaders brief media after holding a crucial meeting at Sharad Pawar's residence.
— TIMES NOW (@TimesNow) May 14, 2023
(@Shivani703 translating Jayant Patil) pic.twitter.com/WW2YTS5Xq3
शिवसेना यूबीटी की ओर से संजय राउत ने साफ शब्दों में कहा कि एमवीए में आंतरिक रूप से कोई गलतफहमी नहीं है और न कोई मतभेद है। हम एकजुट हैं। अगर कर्नाटक में 40% भ्रष्टाचार था, तो महाराष्ट्र में 100% भ्रष्टाचार है। महाराष्ट्र की वर्तमान सरकार भ्रष्ट है और यह हार जाएगी। 2024 में इनका नाम लेने वाला कोई नहीं होगा।
#WATCH | There is no misunderstanding internally in the party (MVA). If there was 40% corruption in Karnataka, there is 100% corruption in Maharashtra, this current government is corrupt and it will get defeated: Uddhav Thackeray faction leader Sanjay Raut after the MVA meeting pic.twitter.com/SMENjWyM7L
— ANI (@ANI) May 14, 2023
प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा - कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस को चुना। इससे पता चलता है कि वे पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ हैं। महाराष्ट्र में भी भ्रष्ट सरकार है, इसलिए आने वाले चुनाव में महाराष्ट्र भी जीतेंगे। पटोले ने कहा कि हमारी पहली रैली पुणे में होगी और उसमें कर्नाटक के चीफ मिनिस्टर हिस्सा लेंगे।
Whoever becomes the Chief Minister of Karnataka, we will facilitate him in our 'Vajramuth' rally that will be held in Pune: Maharashtra Congress chief Nana Patole pic.twitter.com/bmBcarCPen
— ANI (@ANI) May 14, 2023
हालांकि शरद पवार ने बैठक बुलाते हुए एजेंडा नहीं बताया था लेकिन मकसद साफ था कि एकजुटता दिखाना है। कहीं कोई मतभेद नहीं है। शिवसेना मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले और कर्नाटक के नतीजों के बाद शरद पवार की राजनीति बदलती दिख रही है। आज की एमवीए बैठक उसी का संकेत है। पवार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि एमवीए मतभेदों को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करेगा।
हालांकि एमवीए नेताओं ने इससे पहले भी राज्यभर में कई रैलियों को संबोधित किया था। लेकिन बीच में ऐसी रैलियां बंद हो गई थीं। क्योंकि कई नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों के कारण गठबंधन के भीतर मतभेद सार्वजनिक रूप से सामने आने लगे तो रैलियां भी रुक गईं। अजीत पवार की वजह से एनसीपी में विभाजन की अटकलों ने भी त्रिपक्षीय गठबंधन एमवीए की रफ्तार को धीमा कर दिया था।
ंसमस्याए तब भी पैदा हुईं जब उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के कई नेताओं का अपनी पार्टी में स्वागत किया, जिससे राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले नाराज हो गए। लेकिन एमवीए गठबंधन की पार्टियां अब उन मुद्दों को अतीत में दफनाने और कांग्रेस के साथ नए सिरे से शुरूआत करने की कोशिश करेंगे। कर्नाटक जीतने की वजह से कांग्रेस का रुतबा बढ़ गया है और आज एमवीए की मीटिंग यही बता रही है।
https://ift.tt/5BD2yrb
Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon