कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दिनेश गुंडु राव, रिजवान अरशद, पुत्तरंगा शेट्टी सी और सतीश जरकिहोली आदि ने पार्टी की सीएलपी बैठक से पहले आज बेंगलुरु में पार्टी नेता सिद्धारमैया से मुलाकात की। विधायकों ने कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात है। लेकिन इसका आशय समझा जाना चाहिए। तमाम विधायक सिद्धरमैया में अपनी आस्था बताने में तरह-तरह से पेश आ रहे हैं।
#WATCH | Senior Congress leader Siddaramaiah arrives at the residence of party national president Mallikarjun Kharge in Bengaluru #Karnataka pic.twitter.com/3hUCTJ8IyB
— ANI (@ANI) May 14, 2023
विधायकों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार सिद्धरमैया कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने उनके बेंगलुरु आवास पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद वहां खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे भी पहुंच गए।
घर के बाहर सीएम के पोस्टरकांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के समर्थकों ने बेंगलुरु में सिद्धारमैया के आवास के बाहर एक पोस्टर लगाया, जिसमें उन्हें "कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री" बताया गया है। ऐसी ही स्थितियों से कांग्रेस में गुटबाजी को बढ़ावा मिलता है।
#WATCH | Supporters of senior Congress leader Siddaramaiah put up a poster outside Siddaramaiah's residence in Bengaluru, referring to him as "the next CM of Karnataka." pic.twitter.com/GDLIAQFbjs
— ANI (@ANI) May 14, 2023
मैं बनूंगा मंत्री
मुख्यमंत्री पद को लेकर कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामलिंगा रेड्डी ने कहा - हर पार्टी में महत्वाकांक्षाएं होती हैं। डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ही नहीं, एमबी पाटिल और जी, परमेश्वर की भी दिलचस्पी हैं। लेकिन कोई एक ही मुख्यमंत्री बनेगा और इसका फैसला पार्टी आलाकमान और विधायक करेंगे। लेकिन मुझे मंत्री पद मिलेगा।#WATCH | In every party, ambitions will be there. Not only DK Shivakumar and Siddaramaiah even MB Patil and G Parameshwara are also interested. Only one will become CM & the party's high command & MLAs will decide that. I will get minister (post): Ramalinga Reddy, Karnataka… pic.twitter.com/uYlUc3cgb4
— ANI (@ANI) May 14, 2023
कनकपुरा में हरिहरपुरा मठ से वोक्कालिगा बाबा कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के बेंगलुरु स्थित आवास पर मुलाकात करने पहुंचे। डीके शिवकुमार वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं। इस मुलाकात को भी शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है।
#WATCH | Vokkaliga Seers from Hariharapura mutt, in Kanakpura reach the residence of Karnataka Congress president DK Shivakumar in Bengaluru, Karnataka pic.twitter.com/7r02QBcysW
— ANI (@ANI) May 14, 2023
इससे पहले आद सुबह डीके शिवकुमार ने कहा था - मैं अपने आध्यात्मिक गुरु अजजय्या से मिलने जा रहा हूं। मैंने कहा था कि हमारी संख्या 136 होगी। बता दें कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को 135 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिला है।
#WATCH | Tumkuru: Karnataka Congress president DK Shivakumar along with his family visited Nonavinakere Kadasiddeshwara Mutt to take the blessings of Vrishabha Deshikendra Seer after winning the elections. pic.twitter.com/rGKYnlrRZO
— ANI (@ANI) May 14, 2023
आज रविवार दोपहर को प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार तुमकुरु में अपने परिवार के साथ चुनाव जीतने के बाद वृषभ देशिकेंद्र महात्मा का आशीर्वाद लेने के लिए नोनविनकेरे कडासिद्देश्वर मठ पहुंचे।
https://ift.tt/Sdig4f6
Please don't enter any spam link in comment box ConversionConversion EmoticonEmoticon